Monday, January 28, 2019

वाराणसी में देश के पहले जैन सर्किट का काम शुरू


बहुप्रतीक्षित देश के पहले जैन सर्किट प्रॉजेक्‍ट पर वाराणसी में काम शुरू हो गया। 500 करोड़ रुपये से बनने वाले जैन सर्किट के निर्माण की शुरुआत जैन धर्म के प्रमुख तीर्थंकर चंद्रप्रभुनाथ जी के मंदिर में विधिवत पूजन, भूमि पूजन और भूमि खनन के साथ हुई। जैन धर्म के 24 में से चार प्रमुख तीर्थंकर पार्श्‍वनाथ (तेइसवें), सुपार्श्‍वनाथ (सातवें), त्रेयांसनाथ (ग्‍यारहवें) व चंद्रप्रभुनाथ जी (आठवें) का जन्‍मस्‍थल धर्म नगरी काशी के भेलूपुर, भदैनी, सारनाथ व चंद्रावती (चौबेपुर) इलाके में हैं। जैन सर्किट चारों प्रमुख तीर्थंकरों के जन्‍म स्‍थल को जोड़ेगा। इससे काशी नगरी हिन्‍दू व बौद्ध धर्म के साथ जैन धर्म के तीर्थ के रुप में भी उभरेगी।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment