Tuesday, January 15, 2019

भाजपा ने कालिया को घोषित किया मेयर पद का प्रत्याशी, बागी हुए कैंथ ने भरा नामांकन पत्र


विरोध और विद्रोह के बीच 18 जनवरी को होने वाले मेयर के चुनाव के लिए भाजपा ने अाखिरकार अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पार्षद राजेश कालिया को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया गया है। हरदीप सिंह को सीनियर डिप्टी मेयर और कंवरजीत राणा को डिप्टी मेयर का प्रत्याशी घोषित किया गया है। कालिया के नाम की घोषणा से भाजपा से अन्य दो दावेदार सतीश कैंथ और फरमिला देवी भड़क गए। उन्होंने कहा कि हममें क्या कमी थी जो हमें उम्मीदवार नहीं बनाया गया। कैंथ ने एक कदम आगे बढ़ते हुए निर्दलीय के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment