Friday, January 11, 2019

जनरल कोटा बिल: सांसद ने राज्यसभा में क्यों दिखाया झुनझुना?


बुधवार को राज्यसभा में जनरल कोटा बिल पर चर्चा के दौरान आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने सत्ता पक्ष पर तीखे तंज किए। उन्होंने आरक्षण बिल को आधी रात की डकैती करार देते हुए सदन में एक झुनझुना भी दिखाया। सांसद ने कहा कि यह सरकार का झुनझुना है जो हिलता तो है, पर बजता नहीं।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment