Sunday, January 20, 2019

जल्लीकट्टू के दौरान सांड के सींग में फंसकर फटी प्रतिभागी की पैंट, इंटरनेट पर हुआ वायरल


जल्लीकट्टू खेल के दौरान एक सांड की सींग में फंसकर प्रतिभागी की पैंट फटने का विडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस विडियो में दिख रहा है कैसे अपने बाड़े से बाहर आने के साथ ही एक प्रतिभागी की तरफ लपकता है और इसी दौरान प्रतिभागी का पैंट उसकी सींग में फंस जाता है। सांड जैसे ही आगे दौड़ना शुरू करता है तो प्रतिभागी की पैंट उसकी सींग में फंसकर फट जाती है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment