Monday, January 7, 2019

दोरनापाल: नक्सलियों के डर से जहां नहीं होती पढ़ाई, वहां की बेटी बनी इंजीनियर


सुकमा जिले का दोरनापाल ऐसा इलाका है जो धुर नक्सल प्रभावित है जहां नक्सली घटनाएं और पुलिस-नक्सली मुठभेड़ आम बात है. जहां सुरक्षा को लेकर यहां के निवासी घर से बाहर आने से डरते हैं वहीं यहां कि बेटियां अब तस्वीर बदलने का काम कर रही है. दोरनापाल के इस परिवार की ये बेटी न सिर्फ इंजीनियर बनकर नाम रौशन किया है बल्की दक्षिण अफ्रीका में नौकरी भी हासिल कर ली है.


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment