Monday, January 7, 2019

डाकघरों में लावारिस पड़े हैं 9,395 करोड़ रुपये


देशभर में विभिन्न डाकघरों के बचत खातों में 9,395 करोड़ रुपये की रकम दावारहित पड़ी है। सर्वाधिक 2,429 करोड़ रुपये किसान विकास पत्र में लावारिस पड़े हैं, जबकि इसके बाद मंथली इनकम स्कीम में 2,056 करोड़ रुपये लावारिस पड़े हैं।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment