Tuesday, January 29, 2019

दर्दनाक: मुंह में गुब्बारा फटने से 8 साल के बच्चे की मौत


8 साल का बच्चा गुब्बारे में मुंह से हवा भर रहा था। ज्यादा हवा होने के कारण वह गुब्बारा फट गया। इसके बाद अनुज ने फूटे हुए गुब्बारे को दोबारा मुंह में डालकर फिर से फुला लिया। तभी वह गुब्बारा उसके मुंह के अंदर फूट गया, जिस वजह से फूटे हुए गुब्बारे का एक हिस्सा उसकी सांस की नली में चला गया, उसकी मौत हो गई।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment