Tuesday, January 15, 2019

71वीं आर्मी डे परेड: रचा जाएगा इतिहास, पहली बार महिला अधिकारी करेगी सैन्य टुकड़ी का नेतृत्व


71वीं आर्मी डे परेड पर इतिहास बनाया जाएगा। भारतीय सेना के इतिहास में पहली बार एक महिला ऑफिसर सेना की टुकड़ी का नेतृत्व करेगी। ले. भावना कस्तूरी 144 सैन्यकर्मियों की एक टुकड़ी का नेतृत्व करेगी। हालांकि इससे पहले तीनों सेनाओं की महिला ऑफिसर्स ने स्क्वाड्रॉन का नेतृत्व किया था। लेकिन भारतीय सेना की टुकड़ी का नेतजत्व महिला कर रही है ऐसा पहली बार होगा।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment