Tuesday, January 22, 2019

भारत में एफ-16 फाइटर्स का प्लांट पर विचार कर रहा लॉकहीड


लॉकहीड मार्टिन ने अपने एफ-16 विमानों के लिए भारत में करीब 20 बिलियन डॉलर के संभावित निर्यात पर नजर बनाई है। भारतीय के सेना के बड़े सैन्य ऑर्डर को हासिल करने को लेकर इच्छा जताई है। अमेरिकी डिफेंस फर्म का मुकाबला बोइंग एफ/ए-18, साब की ग्रीपेन, दैसॉ के राफेल और यूरोफाइटी टाइफून से है। लॉकहीड ने अपनी प्रॉडक्शन लाइन को अमेरिका से भारत शिफ्ट करने की पेशकश भी दी है। यदि यह कामयाब होता है तो पीएम मोदी की महत्वकांक्षी योजना 'मेक इन इंडिया' के लिए काफी अहम होगा। इसके अलावा इसके जरिए देश के हजारों लोगों को रोजगार मिल सकता है। लॉकहीड के स्ट्रैटेटिजी और बिजनस डिवेलपमेंट के वाइस प्रेजिडेंट विवेक लाल ने बतायर कि फर्म भारत को अपना ग्लोबल प्रॉडक्शन सेंटर बनाना चाहती है, जो भारत की सेना के जरूरतों को पूरा करती है और साथ विदेश की मार्केट की जरूरतों को भी पूरा कर सके।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment