Friday, January 4, 2019

देशभर के 150 कुम्हार चाय के कुल्हड़ों से बापू को देंगे अनूठी श्रद्धांजलि


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 150वीं पुण्‍यतिथि पर देशभर के 150 कुम्हार उन्हें अनूठी श्रद्धांजलि देने जा रहे हैं। देश के कोने-कोने से 150 कुम्हार अपने गांव की मिट्टी और अपने हुनर से बनाए गए कुल्हड़ों से बापू को यह श्रद्धांजलि देंगे। इन कुल्हड़ों से बापू के शहादत दिवस यानी 30 जनवरी 2019 को राजधानी नई दिल्ली की किसी दीवार पर 150 वर्ग मीटर का एक भित्ति चित्र बनाया जाएगा।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment