Thursday, December 20, 2018

किसानों के लिए मोदी सरकार जितना काम किसी ने नहीं किया: NITI उपाध्यक्ष


कृषि कर्जमाफी पर जारी बहस के बीच नीति आयोग ने बुधवार को कहा कि ऐसे कदमों से सिर्फ कुछ किसानों को मदद पहुंचेगा, यह किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं है। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा है कि मौजूदा सरकार ने किसानों के लिए जितना काम किया है, उतना अबतक किसी भी सरकार ने नहीं किया था। कृषि कर्जमाफी पर पीएम मोदी को जगाने संबंधी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट पर NITI के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि सरकार हर चीज को देखने के बाद फैसला लेती है। बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि कांग्रेस ने असम और गुजरात के मुख्यमंत्रियों को नींद से जगा दिया है लेकिन प्रधानमंत्री अभी भी सोए हुए हैं। गांधी ने ट्वीट में लिखा था कि हम प्रधानमंत्री को भी जगाएंगे।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment