Sunday, December 2, 2018

जोधपुर की अदालत का ट्विटर के CEO जैक डोर्से के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश


पिछले दिनों अपने भारत दौरे पर आए ट्विटर के सीईओ जैक डोर्से का एक फोटो वायरल हुआ था। इस फोटे में जैक एक पोस्टर थामे हुए नज़र आए जिसपर स्लोगन लिखा था 'स्मैश ब्राह्मिनिकल पैट्रिआर्ची'। कई लोगों ने इस पोस्टर को ब्राह्मण विरोधी मानकर इसके खिलाफ कोर्ट का दरवाजा़ खटखटाया। अब जोधपुर की एक अदालत ने जैक डोर्से के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment