Tuesday, December 4, 2018

हिंडन एयरबेस से फरवरी मध्य से गोरखपुर, पिथौरागढ़ के लिए भर सकेंगे उड़ान


फरवरी से अब आप हिंडन एयर फोर्स स्टेशन से उड़ान भर सकते हैं। दिल्ली के आसपास के स्थानों जैसे पिथौरागढ़, जैसलमेर, गोरखपुर, इलाहाबाद और कन्नूर जैसी जगहों पर उड़ान भर सकते हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया गुरुप्रसाद मोहपात्रा ने यह जानकादी दी। उन्होंने कहा कि आईएएफ बेस के सिविल टर्मिनल फरवरी के मध्य तक शुरू हो जाएगा। सरकार की सब्सडाइज रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीसए) के तहत हिंडन एयरबेस को तैयार किया गया है। मोहपात्रा ने बताया, 'हिंडन सिविल एनक्लेव के डिवेलपमेंट का काम फरवरी मध्य तक पूरा हो जाएगा। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की व्यस्तता को देखते हुए फिलहाल ऐसा नहीं लग रहा है कि हिंडन एयरपोर्ट से आने वाले वक्त में नई फ्लाइट शुरू होंगी।'


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment