Friday, December 21, 2018

5 दिनों तक बंद रह सकते हैं बैंक, कैश की हो सकती है किल्लत


यदि आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आज ही निपटा लें या फिर क्रिसमम की छुट्टियों तक के लिए इंतजार करना होगा। शुक्रवार से लेकर अगले बुधवार तक (24 दिसंबर यानी सोमवार को छोड़कर) बैंक बंद रह सकते हैं और इसके चलते आपको कैश की किल्लत से जूझना पड़ सकता है। बैंक कर्मचारियों के संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 26 दिसंबर को हड़ताल का ऐलान किया था, लेकिन अब कई बैंक यूनियनों ने 21 को भी कामकाज ठप करने का ऐलान कर दिया है। बैंक कर्मचारी 11वें वेतनमान को लागू न किए जाने के विरोध में हड़ताल कर रहे हैं। ऐसे में शुक्रवार को बैंक की हड़ताल रहेगी, इसके बाद महीने के चौथे शनिवार और फिर रविवार को अवकाश रहेगा। 24 दिसबंर यानी सोमवार को बैंक खुलेंगे, लेकिन इसके बाद 25 दिसंबर को बड़ा दिन या क्रिसमस डे का अवकाश रहेगा। फिर 26 दिसंबर को बैंक यूनियन ने हड़ताल का ऐलान किया है। इस तरह बैंक 5 दिन बंद रहेंगे। ऐसे में आपको यदि बैंकिंग से जुड़ा काम है को फिर आज ही निपटा लें या 27 दिसंबर तक का इंतजार करें।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment