Monday, December 3, 2018

भोपाल गैस हादसा: त्रासदी की 34वीं बरसी पर आप-बीती सुना रहे पीड़ित, अभी भी न्याय की आस


भोपाल गैस हादसे के 34 साल बीत जाने के बाद भी लोगों के दिल और दिमाग में आज भी वो मंज़र ताज़ा है। 2-3 दिसंबर, 1984 की रात हुए यूनियन कार्बाइड के प्लांट में हुए गैस रिसाव से 5 लाख से भी अधिक लोग प्रभावित हुए थे और 8000 लोगों से ज्यादा की मौत हो गई थी। पीड़ित आज भी परेशान हैं और उस हादसे का असर उनकी अगली पीढ़ी को भी प्रभावित कर रहा है। लोग आज भी न्याय की आस में हैं और अपनी आप-बीती सुना रहे हैं।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment