Saturday, December 29, 2018

बच्चों की देखभल के लिए सिंगल पुरुष सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी 2 साल तक की छुट्टी


केंद्र सरकार ने सिंगल पुरुष सरकारी कर्मचारियों को बच्चों की देखभाल के लिए अधिकतम 730 दिनों की चाइल्ड केयर लीव देने का फैसला किया है। सिंगल पुरुष का तात्पर्य बिना शादीशुदा, विधुर या तलाकशुदा पुरुषों से है। इस योजना के तहत एक साल की छुट्टी के लिए ऐसे पुरुषों को पूरा वेतन और दूसरे साल के लिए 80 प्रतिशत वेतन मिलेगा।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment