Saturday, December 15, 2018

मेघालय: कोयला खदान में फंसे 13 मजदूरों के बचने की गुंजाइश कम, बचाव कार्य जारी


मेघालय के ईस्ट जेंतिया हिल्स में पानी से भरे कोयला खदान में 13 मजदूर अभी तक फंसे हैं और अधिकारी धीरे-धीरे उनके बचने की उम्मीद छोड़ने लगे हैं। हालांकि, मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ईस्ट जेंतिया हिल्स के जिला पुलिस प्रमुख सिलवेस्टर नौंगटन्गर ने बताया कि बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment