Monday, December 31, 2018

श्रीनगर: पीएम मोदी की तारीफ के बाद 12 साल की कराटे चैंपियन हनाया निसार का बढ़ा आत्मविश्वास


साउथ कश्‍मीर के अनंतनाग सेक्‍टर के कोकरनाग की रहने वाली 12 साल की हनाया निसार ने हाल ही में साउथ कोरिया में हुई इंटरनैशनल कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था। इससे पहले गोवा में हुए फेडरेशन नैशनल में भी हनाया ने गोल्ड पर कब्जा जमाया था। साल 2018 के अंतिम 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी द्वारा कश्मीर की कराटे चैंपियन हनाया निसार की जमकर तारीफ की।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment