Wednesday, December 26, 2018

श्रीनगर में सर्दी ने 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, डल झील जमी


कड़ाके की ठंड नए रिकार्ड बना रही है। श्रीनगर में रविवार की रात न्यूनतम पारे माइनस 6.8 डिग्री सेल्सियस ने पिछले ग्यारह साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके साथ सीजन की सबसे ठंडी रात भी बीती। पारे में गिरावट के साथ डल झील समेत कई जलाशयों और जल आपूर्ति के पाइपों में पानी जम गया है। कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment