Friday, November 30, 2018

पाकिस्तान को इस्लामिक स्टेट बताकर एक बार फिर बरसे सेना प्रमुख बिपिन रावत


सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोस्ती में हिंदुस्तान एक कदम आगे बढ़ाएगा तो मैं दो कदम बढ़ाऊंगा। सेना प्रमुख ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ वे (पाकिस्तान) एक कदम भी सकारात्मक रूप से उठाकर तो दिखाएं। रावत ने कहा कि हम भी जमीनी स्तर पर देखेंगे कि उसका क्या प्रभाव पड़ता है। आर्मी चीफ ने यह भी कहा कि जब तक पाक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाता है तब तक हमारे देश की नीति स्पष्ट है कि आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment