Tuesday, November 27, 2018

दिल्ली कॉमिक कॉन के 8वें एडिशन की तैयारियां शुरू


दिल्ली में तीन दिवसीय कॉमिक कॉन उत्सव के 8वें एडिशन की तैयारियां शुरू हो चुकी है. यह उत्सव दिसंबर 7 से ओखला में शुरू होगा. कार्टून कैरेक्टर्स से रूबरू होने का ये उत्सव दिल्ली का टॉप पॉप-कल्चर इवेंट है. यहां आने वाले फैन्स अपने पसंदीदा कैरेक्टर की तरह ड्रेस-अप होकर आते हैं. इस साल 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के एक्टर व्लादिमीर के यहां शिरकत करने की संभावना है. इस साल इंटरनेशनल कॉमिक बुक आर्टिस्टों के साथ खास सेशन होंगे. रोजाना होने वाले कॉम्पिटिशन के विजेता को 50 हजार की इनामी राशि मिलेगी.


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment