Monday, October 15, 2018

सबरीमाला: केरल सरकार ने चला आखिरी दांव


दो दिन बाद ही लोकप्रिय सबरीमाला मंदिर मासिक पूजा के लिए दोबारा से खुल जाएगा। इस बार सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के चलते पहली बार महिलाएं भी मंदिर में प्रवेश करेंगी। हालांकि इस पर विवाद अभी गर्माया हुआ है। इसी के चलते त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) ने तंत्री परिवार, पंडलम पैलेस के प्रतिनिधि और अयप्पा सेवा संगम के नेताओं को मंगलवार को चर्चा के लिए बुलाया है। via WORLD NEWS The Navbharattimes

No comments:

Post a Comment