Wednesday, October 17, 2018

हलाला के खिलाफ लड़ रहीं समीना का 'झूठ'

निकाह हलाला और बहुविवाह की प्रथा के खिलाफ लड़ रहीं समीना बेगम खुद मुश्किल में फंसती दिख रही हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस ने समीना पर आरोप लगाया है कि उन्होंने झूठा आरोप लगाया कि उनपर ऐसिड अटैक हुआ है। पुलिस के मुताबिक, समीना ने खुदपर और दो और महिलाओं पर ऐसिड अटैक की बात कहकर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए।

No comments:

Post a Comment