Sunday, October 7, 2018

इन 6 जानवरों में मां 'सुपरबॉस', जानें खास बातें


जानवरों की बात करें तो ऐसा मामला दुर्लभ है, जहां मादाएं नेतृत्व करती हैं। इंसान को छोड़कर 76 स्तनपायी प्राणियों (दूध पिलाने वाली प्रजाति) में से 7 में मादाओं की भूमिका अहम होती हैं। ये मादाएं किसी संघर्ष या यात्रा के दौरान नेतृत्व करती हैं। कैलिफॉर्निया के मिल्स कॉलेज की जेनिफर स्मिथ ने अपने सहकर्मियों के साथ मिलकर ऐसे जानवरों की स्टडी की है। आइये उनकी स्टडी की मदद से उन 7 में से 6 जानवरों के बारे में जानते हैं... via WORLD NEWS The Navbharattimes

No comments:

Post a Comment