Wednesday, December 14, 2022

He Wanted to Be a Boss Just Like His Mom. He Never Got the Chance.


Magazine New York TimesBy BY MARCELA VALDES Via NYT To WORLD NEWS

Turkey Bars Potential Challenger to President Erdogan From Politics


World New York TimesBy BY BEN HUBBARD AND SAFAK TIMUR Via NYT To WORLD NEWS

मुजफ्फरपुर: नीतीश कुमार की ओर से तेजस्वी यादव को नेता घोषित करने पर बोले JDU के जमीनी नेता- बिल्कुल सही फैसला


मुजफ्फरपुर: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि 2025 में महागठबंधन को डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव लीड करेंगे। उन्होंने कहा कि इन्हें ही महागठबंधन को आगे बढ़ना है। महागठबंधन के विधायक दल की बैठक के दौरान सीएम ने यह कहा है। नीतीश कुमार ने कहा कि मेरा टारगेट 2024 में बीजेपी को हटाना है, ना कि प्रधानमंत्री बनना है। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद मुजफ्फरपुर जिले की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने मुख्यमंत्री के इस बयान को लेकर कहा कि नीतीश कुमार कभी भी अपनी विरासत किसी को सौंपने वाले नहीं है। वह कभी बीजेपी को ठग लेंगे और कभी आरजेडी को उनके। इस बयान के बाद जेडीयू के पूर्व जिला अध्यक्ष सह दरभंगा विधानसभा प्रभारी रंजीत साहनी का कहना है कि बीजेपी को अब जाकर ज्ञान हो रहा है कि नीतीश कुमार के बगैर बिहार की गद्दी मिलने वाली नहीं है। जेडीयू कांटी विधानसभा प्रभारी सौरभ कुमार साहब का कहना है कि नीतीश कुमार का बिल्कुल सही फैसला है। वहीं औराई विधानसभा प्रभारी जेडीयू नेता श्रवन कुमार झा का कहना है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनेंगे और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री।


via WORLD NEWS