
U.S. New York TimesBy BY ALLISON MCCANN Via NYT To WORLD NEWS
इंदौरः टीवी एक्ट्रेस वैशाली सुसाइड मामले में 5000 रुपये के इनामी आरोपी राहुल नवलानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने बुधवार शाम को ओमेक्स सिटी से गिरफ्तार किया। वैशाली ने सुसाइड नोट में राहुल और उसकी पत्नी दिशा नवलानी पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। राहुल की पत्नी दिशा फिलहाल फरार है। पुलिस दिशा की तलाश में जुटी हुई है।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि वैशाली के सुसाइड के बाद से राहुल लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। वह इंदौर और देवास के बीच ढाबों में छिपा था, लेकिन कहीं ज्यादा देर रुकता नहीं था। पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार टेक्निकल सर्विलांस कर रही थी। बुधवार शाम को सूचना मिली कि वह देवास से इंदौर की ओर आ रहा है। इसके बाद पुलिस ने रास्ते में चेकिंग प्वॉइंट लगाए और उसे पकड़ लिया।