Thursday, September 29, 2022

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन, दिग्विजय सिंह, शशि थरूर करेंगे नॉमिनेशन

Congress President Election 2022 : कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव उम्मीदवारी के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के चुनाव लड़ने से इनकार के बाद दिग्विजय सिंह नए दावेदार के रूप में सामने आए हैं। इससे पहले जी-23 ग्रुप के नेता शशि थरूर पहले ही चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं।

मॉनसून की विदाई, राजस्थान में अधिक तो पूर्वोत्तर में हुई कम बारिश

Monsoon Rain News Today : देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून विदा हो गया है। देश में सात प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई। हालांकि, रेगिस्तानी राज्य राजस्थान में सामान्य से 36 प्रतिशत अधिक बारिश हुई। वहीं पूर्वोत्तर भारत में कम बारिश हुई, जहां आमतौर पर पर्याप्त बारिश दर्ज की जाती है।

नवरात्रि के उत्सव में शामिल हुए पीएम मोदी, GDMC ग्राउंड पहुंचकर की मां की आरती, देखें वीडियो


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के GDMC ग्राउंड में नवरात्रि उत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने माता की आरती भी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात यात्रा पर हैं। इस दौरान 29 हजार करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न ढांचागत व विकास संबंधी परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी। भावनगर में दुनिया के पहले सीएनजी (संपीड़ित प्राकृतिक गैस) टर्मिनल, अहमदाबाद में मेट्रो चरण-1 और सूरत में डायमंड रिसर्च एंड मर्केंटाइल (ड्रीम) सिटी के पहले चरण की शुरुआत शामिल है।


via WORLD NEWS