
World New York TimesBy BY IVAN NECHEPURENKO AND ALINA LOBZINA Via NYT To WORLD NEWS
मिर्जापुर: आगामी 2024 लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल तैयारी में जुट गईं हैं। इन दिनों लगातार अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर का दौरा कर रहीं हैं। चुनार में लॉजिस्टिक पार्क के शिलान्यास के अवसर पर केंद्रीय मंत्री आई हुईं थीं। कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल अपने कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए रानी चौकियां गांव में गई हुईं थीं। इस दौरान छोटे बच्चों को देखकर वो खुद को रोक नहीं सकी और वहीं पर हंसी मजाक के साथ-साथ पाठशाला जमा दी। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के इस हंसी मजाक वाली पाठशाला से बच्चों का दिल जीत लिया, जहां ऐसा अंदाज देखकर जनता भी खुशी से खिलखिला उठी। इससे पहले अनुप्रिया पटेल ने लायंस स्कूल में गीत गाया था। जिसका वीडियो भी खूब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।