
World New York TimesBy BY ERIKA SOLOMON Via NYT To WORLD NEWS
मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र मिर्जापुर में थीं। इस दौरान लालडिग्गी के लायंस स्कूल में उनका स्वागत समारोह आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने सांसद से गीत का अनुरोध किया। इसके बाद अनुप्रिया उस अनुरोध को टाल नहीं पाईं। अनुप्रिया अच्छी गायिका हैं। अपने गायन का जलवा उन्होंने कई बार बिखेड़ा है। रविवार के कार्यक्रम के दौरान भी वे पूरे रौ में नजर आईं। उन्होंने जब गाना शुरू किया तो उनके साथ-साथ पूरा हॉल साथ देने लगा। भादो में सावन की छटाएं मिर्जापुर के हॉल में बिखेड़ी गईं।