
Wednesday, July 27, 2022
The World’s Largest Hornet Is Getting a New Name

Nobody Talks About How Fracking Was an Extraordinary Boondoggle

मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसले को BJP ने बताया ऐतिहासिक, कांग्रेसी बोले बढ़ेगा दुरुपयोग
PFI को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट, DGP एसके सिंघल ने दरभंगा में 3 जिलों के SP के साथ की बैठक
दरभंगा: पटना के फुलवारीशरीफ में आतंकी गतिविधियों के खुलासे के बाद बिहार पुलिस अलर्ट पर है। खास तौर पर इसके तार दरभंगा और मिथिला से जुड़े होने को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है। इसी को लेकर बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने बुधवार की शाम दरभंगा में एक बैठक की। इस बैठक में दरभंगा एसएसपी, समस्तीपुर एसपी और मधुबनी एसएसपी के साथ तीनों जिलों के सीनियर पुलिस ऑफिसर शामिल हुए।
दरभंगा में डीजीपी एसके सिंघल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फुलवारीशरीफ का यह जो मुद्दा है, वह बहुत ही संवेदनशील है। इसके भीतर देश की बहुत सी जांच एजेंसियां काम कर रही हैं। इसके अंदर सूचनाओं का अभी संकलन किया जा रहा है। बहुत सी जो सूचनाएं देश और देश के बाहर से मिली हैं, उन पर काम चल रहा है। इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिन पर अएनआईए जांच कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि इंटेलिजेंस एजेंसियां समय-समय पर जो सूचनाएं देती हैं, उसको लेकर जिलों में अलर्ट जारी किया जाता है। उसी को लेकर दरभंगा में यह बैठक की गई है।
बता दें कि फुलवारीशरीफ में आतंकी साजिश का खुलासा होने के बाद गिरफ्तार पीएफआई के संदिग्धों से जो इनपुट मिला था, उसके तहत कुल 26 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी, जिनमें 3 दरभंगा के रहनेवाले थे। इनमें से एक नुरूद्दीन जंगी को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था। जबकि मो. मुस्तिकिन और मो. सनाउल्लाह की तलाश अब भी जारी है।
via WORLD NEWS
Why Brandon Perea’s ‘Nope’ Audition Made Jordan Peele Cry
