Friday, May 27, 2022

आज का इतिहास : नेपाल में 240 साल पुरानी राजशाही का अंत, जानिए 28 मई की अन्य अहम घटनाएं

28 मई 2008 को ही नेपाल के वामपंथी दल को चुनाव में जीत मिली। तब नेपाल के तत्कालीन नरेश ज्ञानेंद्र को अपदस्थ कर देश को गणतंत्र घोषित कर दिया गया। देश-दुनिया के इतिहास में 28 मई का दिन और भी कई घटनाओं के लिए दर्ज है। जानिए डिटेल्स।

नवनीत राणा की गिरफ्तारी मामले पर संसद की विशेषाधिकार समिति का नोटिस, महाराष्ट्र के DGP...पुलिस कमिश्नर समेत इन अधिकारियों को किया तलब

Navneet Rana Arrest Case : समिति की ओर से जारी नोटिस में गृह मंत्रालय से अनुरोध है कि वह यह सुनिश्चित करे कि अधिकारी तय तारीख और समय पर विशेषाधिकार समिति, लोकसभा के सामने पेश हों। अधिकारियों को 25 अप्रैल को नवनीत राणा की शिकायत के संबंध में समिति के सामने पेश होने के लिए कहा जाता है। जानिए पूरा मामला।

The Coming Rage of the Money Hawks


Opinion New York TimesBy BY PAUL KRUGMAN Via NYT To WORLD NEWS

सूखे की मार झेल रहा पाली मारवाड़, लेकिन अकाल को अवसर बनाने में जुटा किसान, देखें- कैसे धरती उगलेगी सोना


मनोज शर्मा, पाली : राजस्थान के पाली जिले के धरती पुत्रों ने इस वर्ष अकाल में आर्थिक नुकसान उठाने के बाद अब अकाल को सुकाल में बदलने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। जी हां, पाली जिला इस वर्ष जबरदस्त पेयजल संकट से जूझ रहा है। जिला मुख्यालय पर 5 दिन में एक बार पीने का पानी सप्लाई हा रहा है। प्यास बुझाने के लिए यहां जोधपुर से वाटर ट्रेन से पानी पहुंचाया जा रहा है। हर ओर पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची है। वहीं दूसरी ओर जिले के किसान इस भीषण गर्मी में भी इस प्रयास में जुटे हैं कि इस बार के मानसून के बाद उनके खेतों में बम्पर फसल की पैदावार हो। इसी जतन में किसान अपने खेतों में हेमावास बांध की मिट्टी पहुंचा रहे हैं। ताकि खेत तो उपजाऊ होंगे ही, बांध की सिल्ट निकालने से इसकी भराव क्षमता में भी फिर से बढ़ सकेगी।

किसानों पर अकाल साया मंडराया तो नुकसान की भरपाई का रास्ता निकाला

जी हां हम बात कर रहे हैं पाली जिला मुख्यालय के करीब स्थित हेमावास बांध की। सिंचाई विभाग ने जिले के हेमावास बांध, देसूरी के सेली की नाल, बाली के दांतीवाड़ा एवं सादड़ी के काना एवं सादड़ी बांध से सिल्ट निकालने की स्वीकृति दे दी है। गौरतलब है कि पाली जिले में इस वर्ष इन्ददेव की बेरुखी के चलते किसान खेतों में फसल नहीं उगा सके। इसके चलते किसानों पर अकाल साया मंडरा रहा है। आर्थिक रूप से टूट चुके इन धरतीपुत्रों ने अब इस नुकसान की भरपाई करने के लिए हेमावास बांध में जमी सिल्ट को निकालकर अपने खेतों में डालना शुरू किया है। सुबह 7 बजे से देर शाम तक हेमावास बांध से ट्रेक्टर, बुलडोजर एवं डम्पर से सिल्ट निकालने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

सिल्ट को खेतों में शिफ्ट करने से खेत उपजाऊ होंगे

बांध की सिल्ट को खेतों में शिफ्ट करने से खेत उपजाऊ होंगे। किसानों का कहना है कि बांध की यह मिट्टी एक तरह से प्राकृतिक खाद है जो कि 20 वर्ष तक अच्छी उपज देगी जिसके चलते फसल की बुवाई करने पर फसल अच्छी होगी। साथ ही जिले के बांध से सिल्ट निकालने से इसकी भराव क्षमता करीब 150 एमसीएफटी बढ़ेगी। जिससे पेयजल और सिंचाई के लिए पहले से अधिक पानी उपलब्ध होगा। खास बात यह है कि इस मिट्टी को इन दिनों खेतों में शिफ्ट करने से रबी और खरीफ दोनों फसलें अच्छी होने से किसानों का लाभ होगा।

बांध की मिट्टी भी खाद का ही काम करती है
ऐसा नहीं है कि बांध की मिट्टी खेतों में ही ले जाई जा रही है, यह मिट्टी को खेतों के साथ बांधों के आसपास रहने वाले लोग बगीचों में डालने के लिए भी ले जा रहे हैं। बांध की इस मिट्टी का बगीचों में उपयोग करने से बगीचों में लगे पेड़ पौधों को खाद नहीं देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार बांध की मिट्टी भी खाद का ही काम करती है।

पाली शहर में 20 दिन तक पेयजलापूर्ति की जा सकेगी

पूर्व चेयरमैन, हेमावास बांध, गिरधारीसिंह मण्डली ने बताया कि इस बांध की भराव क्षमता 2219 एमसीएफटी है। जबकि हकीकत यह है कि इसमें गत 100 वर्षों में 12 से 13 फीट तो सिल्ट जमा हो चुकी है, इसलिए बांध में हकीकत में 2219 एमसीएफटी फीट पानी आता ही नहीं है। सिंचाई और पेयजल के लिए जब पानी का निर्धारण किया जाता है तो वितरण के वक्त सारी गणित गड़बड़ा जाती है। अब 3 फीट की खुदाई से बांध में करीब 150 एमसीएफटी पानी का अतिरिक्त भराव होगा जिससे पाली शहर में 20 दिन तक पेयजलापूर्ति की जा सकेगी।


via WORLD NEWS