Sunday, May 15, 2022

दिल्‍ली में इस साल गर्मी के सब रेकॉर्ड टूटे, उत्‍तर भारत में भीषण लू... मौसम विभाग ने कहा- आज आंधी चलेगी

IMD Weather Forecast: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को कहा कि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मुंगेशपुर में तापमान 49.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में तापमान नजफगढ़ में 49.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Jamshedpur Top 5 News: 23 मई को टाटानगर नहीं आएगी गीताजंलि एक्सप्रेस, देखिए जमशेदपुर की पांच बड़ी खबरें


जमशेदपुर: जमशेदपुर जिले की आज की पांच बड़ी खबरें इस तरह से रहीं। जिले में आज कोरोना का एक और मामला सामना आया है। इसके साथ ही जमशेदपुर में कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गई हैं।

दूसरी खबर- जमशेदपुर प्रखंड के केरुवा डूंगरी पंचायत में शौचालय का पूरा निर्माण नहीं किए जाने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी जा रही हैं। वही इसे लेकर सारे ग्रामीण एक मंच पर आ गए हैं। ग्रामीणों ने इसके लिए वर्तमान मुखिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीण ने मामले की जांच की मांग की है।

तीसरी खबर- दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत खड़गपुर रेल डिवीजन में 21 मई और 22 मई को तीसरी लाइन को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इसे लेकर दक्षिण पू्र्व रेलवे ने ट्रैफिक कम पावर ब्लाक करने के निर्णय लिया है। इस काऱण इस मार्ग में चलने वाली 30 जोड़ी एक्सप्रेस और 15 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है। य़ही नहीं, कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं। इसका सबसे ज्यादा असर टाटानगर के यात्रियों को पड़ा है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे अधिसूचना जारी कर दी हैं। अधिसूचना के मुताबिक 22 मई को स्टील एक्सप्रेस और जनशताब्दी एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी। वही हावड़ा से प्रस्थान करने वाली गीताजंलि एक्सप्रेस 23 मई को टाटानगर नहीं आएगी। बाकी की खबरें के लिए वीडियो देखिए


via WORLD NEWS

गर्भाशय के कैंसर से पीड़ित मरीजों के लिए बड़ी राहत, देश में बनेगा टीका, सीरम इंस्टीट्यूट ने केंद्र से मांगी मंजूरी

आवेदन में कहा गया है कि हर साल लाखों महिलाओं को गर्भाशय (सर्विकल) का कैंसर होता है और इस मामले में मृत्यु दर बहुत अधिक है। भारत में गर्भाशय कैंसर 15 साल से 44 साल की उम्र वर्ग की महिलाओं में दूसरा सबसे अधिक होने वाला कैंसर है।