
World New York TimesBy BY AZI PAYBARAH Via NYT To WORLD NEWS
उत्तर प्रदेश में रविवार को कई जिलों में यूपी टीईटी परीक्षा (UP TET Exam) आयोजित हुई। इस दौरान कई जिलों से मुन्ना भाई पकड़े गए, जिसमें अमेठी और प्रयागराज शामिल है। वहीं, गाजीपुर से रिपोर्टिंग टाइम (Reporting Time) समय से पहले गेट बंद करने का परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया है। परीक्षार्थियों ने कहा कि हम लोग समय से केंद्र पर पहुंच गए थे, लेकिन समय से पहले ही गेट बंद कर दिया गया, जबकि दूसरे सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम से 10 मिनट अधिक तक एंट्री हुई है।