
Sunday, August 8, 2021
From France to Thailand, protests against pandemic measures grow.

BU Convocation 2021: दीक्षांत समारोह में धर्मेंद्र प्रधान ने बेनेट यूनिवर्सिटी के प्रयासों को सराहा... बोले- शिक्षा क्षेत्र में विश्वविद्यालय का समर्पण देख खुशी होती है

WORLD NEWS: Topps cards pop-up truck tours across America

WORLD NEWS: Chicago officer killed during traffic stop: City sees more shootings targeting police

WORLD NEWS: Senate in session, working on finalizing infrastructure bill

बाढ़ से एमपी में भारी तबाही, सीएम शिवराज ने बताया कि पीड़ितों को क्या-क्या देगी सरकार, सुनें
भोपाल
एमपी में बाढ़ से भारी तबाही हुई है। अब पीड़ितों को पुनर्वास की चुनौती है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता को आज संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी त्रासदी हाल के दिनों में लोगों ने नहीं देखा है। सीएम ने कहा पानी नीचे उतरने के बाद हजारों लोगों की गृहस्थी उजड़ गई है। उनके घर मलबे में तब्दील हैं।
इटारसी में हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर के घर पर जश्न, जीत मिलते ढोल की थाप पर नाचने लगीं महिलाएं
प्रदेश में बाढ़ से कुछ पुल बह गए। बिजली के सब स्टेशन डूब गए हैं। बाढ़ आते ही हम और हमारी पूरी टीम सक्रिय हो गई। केंद्र की तरफ से भी त्वरित मदद पहुंचाई गई। सभी लोग मिलकर बचाव के कार्य में लग गए। मैं खुद पूरे दिन बचाव कार्य की मॉनटिरिंग करता रहा हूं। नुकसान बहुत हुआ है। हम लोगों की जिंदगी बचाने में सफल हुए हैं। आठ हजार से ज्यादा लोग अलग-अलग जगहों पर फंस गए थे। हमने सभी लोगों को सुरक्षित निकाला है। सीएम ने कहा कि पीड़ितों को त्वरित मदद की जाएगी। उनके घर का निर्माण भी करवाया जाएगा। साथ ही सीएम ने सक्षम लोगों से मदद करने की अपील की है।
बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे सीएम शिवराज, कहा- आपदा में आंसू मत बहाना
उन्होंने कहा कि हमने लोगों की जिंदगी बचाई है, उनके माल नहीं बचा पाए हैं। राहत कार्य के लिए हमने 12 मंत्रियों की टास्क फोर्स बनाई है। उसमें सारे विभागों के सीनियर अधिकारी भी हैं। हमने कोशिश है कि लोगों जरूरत की सारी चीजें तुरंत मिल जाएं। हमने बाढ़ पीड़ित परिवारों को 50 किलो राशि अलग से देने की व्यवस्था की है। छह हजार रुपये तत्काल राहत के रूप में दी जा रही है। सुनें सीएम ने और क्या-क्या कहा।
via WORLD NEWS
Live Music Is Back! (Live Music Is Back?)

Review: ‘The Most Happy Fella,’ Sliced, Diced and None Too Pleased

Wildfire Scorches the Greek Island of Evia

Markie Post, ‘Night Court’ Actress, Dies at 70

The fall of Sar-i-Pul threatens a commercial hub in Afghanistan’s north.

Dennis ‘Dee Tee’ Thomas, Saxophonist for Kool & the Gang, Dies at 70

वॉट्सऐप पर सेकेंडों में कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पा सकते हैं आप, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया तरीका

गुजरात: पति ने सायनाइड देकर पत्नी को मार डाला, एक महीने बाद जान पाई पुलिस, किया अरेस्ट

मिर्जापुर: सैलाब आया और बह गए कई मवेशी, लोगों में दहशत
मिर्जापुर जिले में बाढ़ से भयावह स्थिति होती जा रही है। गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु पार कर खतरे के निशान से मात्र आधा मीटर नीचे बह रहा है। इसकी वजह से गंगा के तटवर्ती इलाके के 50 से ज्यादा गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है। यही नहीं, भटौली और बरौनी के बीच सैकड़ों मवेशी भी बाढ़ में फंसे हुए हैं। कुछ गांवों के मवेशी बाढ़ में भी बहते हुए नजर आए। यह मामला कछवा थाना क्षेत्र के भटौली बरौनी गांव के बीच का है।
via WORLD NEWS
होशंगाबाद में काली मंदिर में चोरी का सीसीटीवी वीडियो आया सामने, देखें कैसे चोर ने किया हाथ साफ
होशंगाबाद
ग्वालटोली के प्रसिद्ध माता काली के मंदिर में शनिवार रविवार की दरम्यानी रात को चोर घुस गया। सीसीटीवी वीडियो में साफ दिख रहा है कि जिस वक्त चोर मंदिर में घुसा, उस वक्त अंदर कोई नहीं था। वह आराम से मंदिर के अंदर प्रवेश करता है, इसके बाद दान पेटी में लगे तीन तालों को तोड़ता है। ताले तोड़ने के बाद उसमें रखी राशि को लेकर वह फरार हो जाता है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल में बाढ़ से निपटने के लिए आधी रात को की प्लानिंग, सुनें
घटना का सीसीटीवी वीडियो आ गया है। इसके जरिए चोर की पहचान की जा रही है। मंदिर समिति के सुनील यादव ने बताया कि चोर ने दान पेटी के तीन तालों को तोड़ा है। उसमें से लगभग पचास हजार रुपये चोरी कर लिए। चोर करीब 25 मिनट मंदिर के अंदर दान पेटी से रुपये निकलता रहा है। इसके बाद वह मंदिर से बाहर निकल ही रहा था कि पुजारी ने कपाट खोल दिये। चोर ने पुजारी से राम राम भी की है। पुजारी कुछ समझ पाते उससे पहले चोर फरार हो गया।
2023 के चुनाव में बीजेपी का चेहरा कौन होगा- ‘मैं भी तो हूं’ कह कर रमन सिंह ने फिर जता दी दावेदारी
चोरी की यह पूरी घटना मंदिर के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुजारी भी चोर को सही तरीके से नहीं पहचान पाए हैं। मंदिर समिति की तरफ से चोरी की घटना को लेकर पुलिस को जानकारी दी गई है। पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
via WORLD NEWS
बाढ़ से बेहाल जालौन, सीएम योगी के आदेश से जागे प्रभारी मंत्री और डीएम
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से गुजरने वाली यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। कुठौंद और रामपुरा के इलाकों के दर्जनों गांव बाढ़ से ग्रस्त हो गए हैं। वहीं दर्जनों गांव टापू बन चुके हैं। सेना की टुकड़ी और एनडीआरएफ की ओर से बचाव कार्य जारी है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद जिले की प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार और डीएम प्रियंका निरंजन ने हेलिकॉप्टर से हवाई सर्वे किया और जो गांव बाढ़ की चपेट में हैं उनमें फंसे लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई।
via WORLD NEWS
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देखा तबाही का मंजर, कहा- पिछले 40 साल में नहीं देखी है ऐसी त्रासदी
ग्वालियर
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है। इस दौरान उन्होंने हेलीकॉप्टर से एरियल सर्वे भी किया है। साथ ही जमीनी स्तर पर जाकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की है। सिंधिया ने इस दौरान जगह-जगह पर अधिकारियों के साथ मीटिंग की और कई दिशा-निर्देश दिए हैं।
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के नाम बदले जाने पर सीएम भूपेश बघेल बोले, यह छुद्र मानसिकता का परिचय
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर-चंबल में बीते 40 साल में ऐसी त्रासदी नहीं आई है। उन्होंने कहा कि मैं रात दो बजे तक सीएम से यहां के हालात को लेकर बात करता रहा हूं। पीएम मोदी और गृह मंत्री ने एमपी की मदद की है। उन्होंने कहा कि मैंने प्रशासन से कहा है कि एक निगरानी प्रणाली होनी चाहिए, जिससे पता लगे कि कहां मौसम खराब होने वाला है और वहां बांधों की क्या स्थिति है। बाढ़ राहत शिविरों में खान-पान और अनाज पहुंचाने की शुरुआत जल्द होनी चाहिए। मैंने 10 ट्रक रवाना किए हैं।
इंदौर में गार्ड की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज
इसके साथ ही उन्होंने राहत शिविरों को जाकर भी देखा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बाढ़ग्रस्त कई गांवों में हैंडपंप से दूषित पानी आ रहा है, प्रशासन ऐसे सभी हैंडपंपों को चिह्नित कर उनको सुधारने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करें, जिससे इन क्षेत्र के नागरिकों को शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध हो सके।
via WORLD NEWS
WORLD NEWS: Taliban says it captured third provincial capital in Afghanistan
