
"South Carolina BBQ restaurateur fixes up old cars to donate to families in need A South Carolina restauranteur moonlights as an auto mechanic for families in need. U.S. " Via FOX NEWS To WORLD NEWS
आरा।
आरा के सहार स्थित बरही गांव में मकान बनाने को लेकर हुए विवाद में पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल हो रहा है। एनबीटी वीडियो की पुष्टि नहीं करता लेकिन बिहार के कई इलाकों से अब इस तरह के हथियार के साथ पड़ोसियों के बीच होने वाली लड़ाई की तस्वीर सामने आने लगी है। हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि वह वीडियो के आधार पर जांच करेगी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
शहडोल
एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को शहडोल जिले के जमुई ग्राम पंचायत पहुंचे। मुख्यमंत्री शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीणों का आभार व्यक्त करने यहां आए थे, लेकिन ताज्जुब कि उनकी सभा में ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गईं। सभा में कूब भीड़ जुटी और अधिकांश लोगों ने मास्क तक नहीं पहने थे।