Thursday, December 17, 2020

चीनी जलक्षेत्र में फंसे दो जहाजों पर 39 भारतीय सवार, MEA का बयान- चीन के साथ संपर्क में है भारत

नयी दिल्ली विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले कुछ महीने से चीनी जलक्षेत्र में फंसे दो जहाजों पर 39 भारतीय सवार हैं और भारत इस मामले में मानवीय जरूरतों का ध्यान रखने सहित चीन के साथ नियमित सम्पर्क में है । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता में कहा कि मालवाहक पोत एमवी जग आनंद 13 जून से चीन के हुबेई प्रांत में जिंगटांग बंदरगाह के पास खड़ा है और उस पर 23 भारतीय नागरिक चालक दल के रूप में सवार हैं । कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण रोका- चीनविदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि एक अन्य पोत एमवी अनासतासिया पर 16 भारतीय नागरिक चालक दल के रूप में हैं और यह 20 सितंबर से चीन के कोओफिदियन बंदरगाह के पास खड़ा है और माल के निपटारे का इंतजार कर रहा है । प्रवक्ता ने कहा, ‘ हमारा उच्चायोग चीनी प्रशासन के साथ सम्पर्क में है । चीनी प्रशासन ने हमें बताया है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर कई तरह के प्रतिबंध लगाने के कारण इन बंदरगाहों पर चालक दल में बदलाव की अनुमति नहीं दी गई ।’ जहाज मालिको को नोटिस श्रीवास्तव ने कहा कि माल उतारने में देरी के कारणों के बारे में जहाज कंपनियों के मालिकों और माल प्राप्त करने वालों को बता दिया गया है । उन्होंने बताया कि सरकार इस मामले का जल्द समाधान निकालने के साथ चालक दल के मानवीय जरूरतों का ध्यान रखने के लिये चीनी प्रशासन के साथ नियमित सम्पर्क बनाए हुए है ।

How New Yorkers Want to Change the Streetscape for Good


New York New York TimesBy BY MATTHEW HAAG Via NYT To WORLD NEWS

Moderna Coronavirus Vaccine Moves Closer to Authorization


U.S. New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

Mark Shields and the Best of American Liberalism


Opinion New York TimesBy BY DAVID BROOKS Via NYT To WORLD NEWS

Return of the Phony Deficit Hawks


Opinion New York TimesBy BY PAUL KRUGMAN Via NYT To WORLD NEWS

Coronavirus Briefing: What Happened Today


U.S. New York TimesBy BY JONATHAN WOLFE Via NYT To WORLD NEWS

The W.T.O. Is Having a Midlife Crisis


Opinion New York TimesBy BY FARAH STOCKMAN Via NYT To WORLD NEWS

Closing in on Stimulus Deal, Lawmakers Clash Over Fed’s Role


U.S. New York TimesBy BY EMILY COCHRANE AND JEANNA SMIALEK Via NYT To WORLD NEWS

The Morning


Briefing New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

Biden Faces Challenge as Congress Drops State Aid to Secure Stimulus


Business New York TimesBy BY JIM TANKERSLEY AND EMILY COCHRANE Via NYT To WORLD NEWS

Unemployment Claims Show Impact of Layoffs as Virus Surges


Business New York TimesBy BY NELSON D. SCHWARTZ Via NYT To WORLD NEWS

Stimulus Deal, Snowstorm, Moderna: Your Thursday Evening Briefing


Briefing New York TimesBy BY DANI BLUM AND JEREMIAH M. BOGERT, JR. Via NYT To WORLD NEWS

States are getting smaller-than-expected vaccine shipments next week.


World New York TimesBy BY KATIE THOMAS AND SHARON LAFRANIERE Via NYT To WORLD NEWS

Earthquake: दिल्ली समेत तीन अलग-अलग राज्यों में भूकंप के तेज झटके, जानिए क्यों हो रहा ऐसा ?

नई दिल्ली कड़कड़ाती ठंड में लोग जल्दी ही खाना खाकर सोने चले जाते हैं। आमतौर पर 11 बजे तक लोग सो जाते हैं। ऐसे में अगर भूंकप तेज आ जाए तो भारी जान माल का नुकसान हो सकता है। आज देर रात दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस हुए। ये झटके इतने तेज थे कि लोगों को महसूस हुए और डर के कारण लोग सड़कों पर भागे। केवल दिल्ली (Earthquake In Delhi NCR) ही नहीं ये झटके नोएडा और गाजियाबाद में भी लोगों को पता चले। बीते 24 घंटे में राजस्थान और मणिपुर में भी भूकंप आया। दिल्ली-एनसीआर में झटकेदिल्ली एनसीआर में लगभग 11.46 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोगों ने झटकों को महसूस किया और लोग घरों से बाहर निकल गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 4.2 बताई जा रही है। भूकंप का केंद्र गुरुग्राम से 48 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम बताया जा रहा है। इससे पहले 2 दिसंबर को तड़के दिल्ली-एनसीआर में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। सीकर में भी आया भूकंपराजस्थान के सीकर जिले में भी गुरुवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भूंकप की तीव्रता 3.0 रेक्टयर मापी गई है। इस संबंध में भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (MoES) के राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र (NCS) ने भी पुष्टि कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार इस भूंकप का लेटिट्यूट नार्थ साइड में 27.40 और लॉगिट्यूट ईस्ट दिशा में 75.43 मापा गया है। मणिपुर भी हिलानेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, गुरुवार रात्रि Moirang में Manipur के निकट रिक्टर पैमाने पर 3.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र मोइरंग,मणिपुर से 38 किलोमीटर दक्षिण में था। भूकंप भारतीय समयानुसार 10:03 PM बजे सतह से 36 किलोमीटर की गहराई में आया। दिल्ली सबसे संवेदनशीलभूकंप के मामले में दिल्‍ली बेहद संवेदनशील है। भूवैज्ञानिकों ने दिल्ली और इसके आसपास के इलाके को जोन-4 में रखा है। यहां 7.9 तीव्रता तक का भूकंप आ सकता है। दिल्ली में भूकंप की आशंका वाले इलाकों में यमुना तट के करीबी इलाके, पूर्वी दिल्ली, शाहदरा, मयूर विहार, लक्ष्मी नगर और गुड़गांव, रेवाड़ी तथा नोएडा के नजदीकी इलाके शामिल हैं। अप्रैल-मई के बीच लगातार भूकंपदिल्‍ली में अप्रैल-मई के भीतर पांच भूकंप आ चुके हैं। 10 मई को 3.4 तीव्रता वाली भूकंप का केंद्र सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित था। इसमें किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली। इसके अलावा 3 मई को भी एक हल्‍का भूकंप आया था। इससे पहले, 12 अप्रैल को दिल्ली-NCR में शाम 5:50 के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसके बाद 13 अप्रैल को फिर भूकंप आया था। इस दिन रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.7 दर्ज की गई थी। लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में ही हैं, ऐसे में भूकंप के झटके आने पर पैनिक फैल गया था। क्‍या है भारतीय उपमहाद्वीप में भूकंप का कारण भारतीय उपमहाद्वीप में विनाशकारी भूकंप आते रहे हैं। 2001 में गुजरात के कच्छ क्षेत्र में आए भूकंप में हजारों की संख्या में लोग मारे गए थे। भारत तकरीबन 47 मिलीमीटर प्रति वर्ष की गति से एशिया से टकरा रहा है। टेक्टॉनिक प्लेटों में टक्कर के कारण ही भारतीय उपमहाद्वीप में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। हालांकि भूजल में कमी से टेक्टॉनिक प्लेटों की गति में धीमी हुई है। 4 हिस्सों में बंटा है भारत का भूकंप जोन भारतीय मानक ब्यूरो ने विभिन्न एजेंसियों से प्राप्त वैज्ञानिक जानकारियों के आधार पर पूरे भारत को चार भूकंपीय जोनों में बांटा है। इसमें सबसे ज्यादा खतरनाक जोन 5 है। वैज्ञानिकों के अनुसार, इस क्षेत्र में रिक्टर स्केल पर 9 तीव्रता का भूकंप आ सकता है। जानिए भारत का कौन सा क्षेत्र किस जोन में स्थित है। जोन 5 जोन-5 में पूरा पूर्वोत्तर भारत, जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्से, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड गुजरात में कच्छ का रन, उत्तर बिहार का कुछ हिस्सा और अंडमान निकोबार द्वीप समूह शामिल है। इस क्षेत्र में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। जोन-4 जोन-4 में जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के बाकी हिस्से, दिल्ली, सिक्किम, उत्तर प्रदेश के उत्तरी भाग, सिंधु-गंगा थाला, बिहार और पश्चिम बंगाल, गुजरात के कुछ हिस्से और पश्चिमी तट के समीप महाराष्ट्र का कुछ हिस्सा और राजस्थान शामिल है। जोन-3 जोन-3 में केरल, गोवा, लक्षद्वीप द्वीपसमूह, उत्तर प्रदेश के बाकी हिस्से, गुजरात और पश्चिम बंगाल, पंजाब के हिस्से, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक शामिल हैं। जोन-2 जोन-2 भूकंप की दृष्टि से सबसे कम सक्रिय क्षेत्र है। इसे सबसे कम तबाही के खतरे वाले क्षेत्र की श्रेणी में रखा गया है। जोन-2 में देश का बाकी हिस्से शामिल हैं।