
"Former President Jimmy Carter admitted to Georgia hospital Former president is being treated for an infection. Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS
तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति की बैठक 3 दिसंबर से शुरू हो रही है। यह बैठक 5 दिसंबर को खत्म होगी और संभावना है कि रिज़र्व बैंक ब्याज दरों में कटौती कर सकती है। विकास दर को बढ़ाने में सहायता देने के लिये लगातार छठी बार ब्याज दरों में कटौती की जाएगी। पिछले कुछ समय से विकास दर में नकारात्मक ट्रेंड दिख रहा है। सरकार को आशंका है कि यह ट्रेंड अभी आगे भी जारी रहेगा। जुलाई-सितंबर में जीडीपी 4.5 फीसदी पर आ गया है। आरबीआई के गवर्नर ने पहले भी कहा था कि ब्याज दर में तबतक कटौती की जा सकती है जब तक की आर्थिक विकास पटरी पर नहीं आ जाती।