
"Trump rips McCready for disloyalty to US, favoring sanctuary cities President Trump holds rally in Fayetteville, North Carolina. Executive" Via FOX NEWS To WORLD NEWS
अलीबाबा कंपनी के चेयरमैन पद आज जैक मा आज रिटायर हो रहे हैं। जैक मा अलीबाबा के सह-संस्थापक हैं और इस कंपनी ने चीन में ऑनलाइन रिटेल में नए कीर्तिमान स्थापित किया है। रिटायरमेंट के बाद जैक मा अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा शिक्षा के क्षेत्र में खर्च करना चाहते हैं। हालांकि, जैक मा भी वर्ष 2020 तक अलीबाबा के बोर्ड पर बने रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम के.पी. शर्मा ओली विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये भारत-नेपाल पेट्रोलियम पाइपलाइन का 10 सितंबर को उद्घटान करेंगे। नेपाली कंपनी NOC और भारत की IOC ने पिछले महीने मोतीहारी-अमलेखगंज पाइपलाइन की टेस्टिंग कर ली थी। मोतीहारी-अमलेखगंज पाइपलाइन का प्रस्ताव सबसे पहले 1996 में किया गया था, हालांकि इसपर गंभीरता से विचार पीएम मोदी के काठमांडू दौरे के बाद ही किया गया।